Thursday, November 24, 2011

बहने दो

जालों में, जो बंद है ,
ज़िन्दगी सी
खोलो , बहने दो उसे
एक नदी सी | 
उड़ने दो ......., रोको न कही ,
आने दो
एक खुशी सी ||
अला , ला ला ला ला , लाला .....

____

न बनी है ये
छिपने के लिए
सुनो , न बनी है ये
चुप रहने के लिए |
आने दो................ , दिल की आवाजे
कहने दो ..........., कहना चाहता है कुछ बातें
खोल दो , दिल को अब 
दिल बना है ,  रहने के लिए ||
अला , ला ला ला ला , लाला .....

_____________

कही , न देर हो जाए
ये जो शमा है , बुझने  ना पाए 
उठो ................ जागो
अपने हाथो में, है चाँद सूरज
कुछ कर दिखाओ , सुबह बनाओ
अला , ला ला ला ला  , लाला .....

____________________





3 comments:

  1. अला , ला ला ला ला , लाला .....

    MAST MAST RACHNA..

    ReplyDelete
  2. oorja purna rachna.

    ReplyDelete
  3. Anonymous10:59 PM

    fantastic publish, very informative. I ponder why the
    other experts of this sector do not notice this.
    You must proceed your writing. I am sure, you have a
    great readers' base already!

    Feel free to visit my webpage; Read More

    ReplyDelete

कुछ कहिये

नक़ाब