Thursday, October 09, 2025

नाम

नाम मिला तो, नाम बन गए
ज्ञान मिला तो, ज्ञान बन गए
बाजार सी थी जिंदगी ,
कुछ सामान मिला 
तो हम, सामान बन गए ।।
रहने लगे कहीं ,
तो मकान बन गए 
रिश्ते मिले तो हम
पहचान बन गए ।।
गुजर गई इस तरह ही जिंदगी
और हम, सुबह से शाम बन गए..
कोन थे वो, जो राम बन गए ?
की बाकी तो सब झूठी पहचान लिए
शमशान बन गए ।।

No comments:

Post a Comment

कुछ कहिये

आज़ाद

नहीं नापता मैं खुद को तेरे पैमाने से .. मेरी तासीर मेल न खायेगी  इस ज़माने से ।। अपनी जेब में रख  तेरे कायदे कानून .. मैं नहीं टूटने वाला ते...