याद नहीं कब
बस्ते से निकाल के
दिल को हवा में उछाला था ,
तन्हा दीवारों को खुरच कर
किसी का नाम उसके सीने पे
दाग डाला था ।।
चिलमिलाती धुप से
नज़रे मिलाने को बेताब थी आँखे
सूरज के आँखों में आँख डाल कर
उसकी रौशनी चुराने को
बेक़रार थी आँखे ।।
कुरते के बाहों को समेट कर
उसमे ज़माने को दबाना चाहते थे
दिल की आवाज को पानी में घोल
लहू में मिलाना चाहते थे ।।
वो पन्ने समय के कदमो में उलझ
किसी की कुर्बानी हो गए
और वो फ़साने आँखों के समुन्दर में
डूब, पानी पानी हो गए ।।
लगता है कोयले से उधर ले के कालिख
किसी ने मेरे सपनो को , कर दिया काला था
अब याद नहीं कब, बस्ते से निकाल के
दिल को..... हवा में उछाला था ।।
बस्ते से निकाल के
दिल को हवा में उछाला था ,
तन्हा दीवारों को खुरच कर
किसी का नाम उसके सीने पे
दाग डाला था ।।
चिलमिलाती धुप से
नज़रे मिलाने को बेताब थी आँखे
सूरज के आँखों में आँख डाल कर
उसकी रौशनी चुराने को
बेक़रार थी आँखे ।।
कुरते के बाहों को समेट कर
उसमे ज़माने को दबाना चाहते थे
दिल की आवाज को पानी में घोल
लहू में मिलाना चाहते थे ।।
वो पन्ने समय के कदमो में उलझ
किसी की कुर्बानी हो गए
और वो फ़साने आँखों के समुन्दर में
डूब, पानी पानी हो गए ।।
लगता है कोयले से उधर ले के कालिख
किसी ने मेरे सपनो को , कर दिया काला था
अब याद नहीं कब, बस्ते से निकाल के
दिल को..... हवा में उछाला था ।।