मैंने अपनी एक शायरी को अपनी आवाज़ देने की कोशिश की है | अभी भी सुधार की जरुरत है , पर एक पहला प्रयास है |
http://www.youtube.com/watch?v=mygGATlbyaIशब्दों की गहराई अचूक है !! जब साथ हो जाती है तो नयी दुनिया बना लेती है !! मैं इन्ही शब्दों का शब्दकार हु , शब्दों से खेलना मेरी आदत , शब्दों में जीना मेरी हसरत !! जुडये मेरे साथ , कुछ सुनिए कुछ सुनाइए , एक दुसरे का हौसला बढाइये||
Wednesday, June 29, 2011
Wednesday, June 01, 2011
अपना ले ज़िन्दगी ...
(मेरा नया गाना ज़िन्दगी से कुछ मांगते हुए किरदार के बारे में है !! मैं ज़ल्द ही इसे you Tube पर अपने आवाज में upload करूँगा )
मैं जीना चाहता हूँ , अपना ले ज़िन्दगी
कुछ उड़ना चाहता हूँ , पंख लगा दे ज़िन्दगी
बीते हैं पल जो प्यार के , उसे ला दे ज़िन्दगीबतला दे.... ज़िन्दगी …..हे ये हे ये हे हे , हे हे हे हे
…
कुछ कशमकश सी है , सुलझा दे ज़िन्दगी
गहरे अंधेरो में , कुछ जला दे ज़िन्दगी
हूँ रौशनी से रूबरू , मिला दे ज़िन्दगी बतला दे.... ज़िन्दगी , .... हे ये हे ये हे हे , हे हे हे हे
….
कुछ गाना चाहता हूँ , गुनगुना ले ज़िन्दगी
बिखरे है सुर जो सारे , साथ ला दे ज़िन्दगी
अहसान तेरा बहुत होगा , दिल लगा दे ज़िन्दगी
बतला दे....... ज़िन्दगी , .... हे ये हे ये हे हे , हे हे हे हे
…
कुछ कसूर मुझपे हैं , ना सज़ा दे ज़िन्दगी
पा लूँ मंजिले मै , कुछ दिखा दे ज़िन्दगी
भटका हूँ मै बहुत , अब बसा दे ज़िन्दगी
मुझे बचा ले .... ज़िन्दगी . ..... हे ये हे ये हे हे , हे हे हे हे
हु उ हु हु हु ... हु उ हु हु .... ला ला ... ला ला ला ....ला ला ....ला ला ||
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
मंजिलो में चलते चलते कुछ राह बदल जातें हैं शुरुआत कहाँ होती है ये ख्तम कहीं होते है .... अक्सर राहो में चलते चलते हमराह बदल जातें है एक मोड़...
-
Sukun on my voice on youtube: http://youtu.be/TZSV1CnoRkY रात की मिट्टी को उठा कर हाथ से रगड़ रहा था , की शायद उनकी तन्हाई की...
-
किसी के इश्क की इम्तिहा न ले कोई किसी के सब्र की इंतिहा न हो जाए प्यार मर न जाए प्यासा यु ही और आंशुओ के सैलाब में ज़िन्दगी न बह जाये … ...