Ye zo zindagi hai
Kabhi Thakti kyu nahi
Kabhi to chalti hai itni tez
Kabhi sarkti bhi nahi.
............
Kal aur aaj ke bich
Itne fasle bana leti hai ye
ek khawab tut te hai to
Kai auur khawab saja leti hai ye.
..
Har chehre ka nakab chipa rakhti hai ye
Phir har chere me zindagi dikti kyu nahi
Mil jaate hai hazaar chize bazaar me
Par do pal ki khusiya bikti kyu nahi.
..
Sawaal itne hai iske pass
par jawab zindagi kyu likhti bhi nahi
Uljhaye rakhi hai sabko appne jaal me
Auur khud kabhi jaal me bichti kyu nahi.
....
शब्दों की गहराई अचूक है !! जब साथ हो जाती है तो नयी दुनिया बना लेती है !! मैं इन्ही शब्दों का शब्दकार हु , शब्दों से खेलना मेरी आदत , शब्दों में जीना मेरी हसरत !! जुडये मेरे साथ , कुछ सुनिए कुछ सुनाइए , एक दुसरे का हौसला बढाइये||
Wednesday, September 28, 2005
Friday, September 09, 2005
Badnaseeb(sad)
महीनो हो गए हैं तुम्हे गए
पर तुम्हारे दर्द अभी भी करीब हैं
आंसुओ पर ही कटते हैं रात दिन अब तक
इश्क में इस कदर रोये. ..कितने बदनसीब हैं
.....
हवाओं से प्यास गयी नहीं है दूर
मेरे आशुओ को ही पीती रहती हैं अब तक
मौसम बदल गए हैं, कितने फिर भी
मंजर यहाँ के फीकी रहती हैं हर दम
....
तेरी तस्वीरे दिल से मिटा पाए है नहीं
भले ही कहानिया दिल की बदल डाली हैं
कितने रंग भरते रहते हैं फिर भी
चहरे का रंग आब तक खाली है
....
अभी भी दिल में तुम ही रहती हो
हा इनके दरवाजो पे नाम बदल गए हैं
हस्ते हैं इन नादानियो पे आपने हम
की चोट खा कर दीवाने कहा ...
सम्हाल गए हैं
पर तुम्हारे दर्द अभी भी करीब हैं
आंसुओ पर ही कटते हैं रात दिन अब तक
इश्क में इस कदर रोये. ..कितने बदनसीब हैं
.....
हवाओं से प्यास गयी नहीं है दूर
मेरे आशुओ को ही पीती रहती हैं अब तक
मौसम बदल गए हैं, कितने फिर भी
मंजर यहाँ के फीकी रहती हैं हर दम
....
तेरी तस्वीरे दिल से मिटा पाए है नहीं
भले ही कहानिया दिल की बदल डाली हैं
कितने रंग भरते रहते हैं फिर भी
चहरे का रंग आब तक खाली है
....
अभी भी दिल में तुम ही रहती हो
हा इनके दरवाजो पे नाम बदल गए हैं
हस्ते हैं इन नादानियो पे आपने हम
की चोट खा कर दीवाने कहा ...
सम्हाल गए हैं
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
मंजिलो में चलते चलते कुछ राह बदल जातें हैं शुरुआत कहाँ होती है ये ख्तम कहीं होते है .... अक्सर राहो में चलते चलते हमराह बदल जातें है एक मोड़...
-
Sukun on my voice on youtube: http://youtu.be/TZSV1CnoRkY रात की मिट्टी को उठा कर हाथ से रगड़ रहा था , की शायद उनकी तन्हाई की...
-
किसी के इश्क की इम्तिहा न ले कोई किसी के सब्र की इंतिहा न हो जाए प्यार मर न जाए प्यासा यु ही और आंशुओ के सैलाब में ज़िन्दगी न बह जाये … ...