कभी अजनबी थे
अब हमनशी बन गए हैं
साथ चलते चलते ज़िन्दगी के राहो पे
एक दुसरे की ज़िन्दगी बन गए हैं
........
छोटी छोटी मुलाकाते
देखो रंग इतनी ला रही है
सतरंगी बन रही है दुनिया
और ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है .
...........
दोस्ती ने किया है ये जादू
की मुश्किले आसान हो गए हैं
मिलते हैं फूल ही राहो पे
काटे ना जाने कहा खो गए हैं
...
कोई चाहत रुकने की नहीं है
आपसे कदम जो मिल गए हैं
दूर तक फूलो के गाव दिखते हैं
दोस्ती के फूल जो अब खिल गए हैं
..............
शब्दों की गहराई अचूक है !! जब साथ हो जाती है तो नयी दुनिया बना लेती है !! मैं इन्ही शब्दों का शब्दकार हु , शब्दों से खेलना मेरी आदत , शब्दों में जीना मेरी हसरत !! जुडये मेरे साथ , कुछ सुनिए कुछ सुनाइए , एक दुसरे का हौसला बढाइये||
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
मंजिलो में चलते चलते कुछ राह बदल जातें हैं शुरुआत कहाँ होती है ये ख्तम कहीं होते है .... अक्सर राहो में चलते चलते हमराह बदल जातें है एक मोड़...
-
Sukun on my voice on youtube: http://youtu.be/TZSV1CnoRkY रात की मिट्टी को उठा कर हाथ से रगड़ रहा था , की शायद उनकी तन्हाई की...
-
किसी के इश्क की इम्तिहा न ले कोई किसी के सब्र की इंतिहा न हो जाए प्यार मर न जाए प्यासा यु ही और आंशुओ के सैलाब में ज़िन्दगी न बह जाये … ...
Test
ReplyDeleterahul this is wonderful, amazing, too good to read pleasant, mind blowing and last but not the least very very very heart touching................................................................
ReplyDelete