जालों में, जो बंद है ,
ज़िन्दगी सी
खोलो , बहने दो उसे
एक नदी सी |
उड़ने दो ......., रोको न कही ,
आने दो
एक खुशी सी ||
अला , ला ला ला ला , लाला .....
____
न बनी है ये
छिपने के लिए
सुनो , न बनी है ये
चुप रहने के लिए |
आने दो................ , दिल की आवाजे
कहने दो ..........., कहना चाहता है कुछ बातें
खोल दो , दिल को अब
दिल बना है , रहने के लिए ||
अला , ला ला ला ला , लाला .....
_____________
कही , न देर हो जाए
ये जो शमा है , बुझने ना पाए
उठो ................ जागो
अपने हाथो में, है चाँद सूरज
कुछ कर दिखाओ , सुबह बनाओ
अला , ला ला ला ला , लाला .....
____________________
ज़िन्दगी सी
खोलो , बहने दो उसे
एक नदी सी |
उड़ने दो ......., रोको न कही ,
आने दो
एक खुशी सी ||
अला , ला ला ला ला , लाला .....
____
न बनी है ये
छिपने के लिए
सुनो , न बनी है ये
चुप रहने के लिए |
आने दो................ , दिल की आवाजे
कहने दो ..........., कहना चाहता है कुछ बातें
खोल दो , दिल को अब
दिल बना है , रहने के लिए ||
अला , ला ला ला ला , लाला .....
_____________
कही , न देर हो जाए
ये जो शमा है , बुझने ना पाए
उठो ................ जागो
अपने हाथो में, है चाँद सूरज
कुछ कर दिखाओ , सुबह बनाओ
अला , ला ला ला ला , लाला .....
____________________