Pukaar lo zindagi
Hum hamesha, taiyaar rahenge
Kabhi tum bhi milo, hum se
Kabhi hum, tumse milenge
Khusiyoo ki ye lukachipi
To chalti hi rahegi, apni dagar
Hum kabhi khafa nahi honge tumse
Mile na mile, koi humsafar
Duba dena kabhi, hume appne rango me
To kabhi tum hume, berang kar denaa
Sikwa nahi karenge, kabhi tumse
Bas is safar me, hume sang kar lena
Kabhi zo tum chorogo, mere saath, nahi
Kasam hai, hum bhi tumhara saath, nahi chorenge
Apni dosti rahegi sadaa, waqt se pare
Kabhi, ek dujhe se, hum muh nahi modenge
Zhilmilaoge tum to, hum bhi muskuraayenge
Chaloge saath saath to, hum bhi chalte jayenge
Mil jaayengi manzile, kaisi bhi raahe aaye
Ki har gum mi koi khusi, hum dund layenge
शब्दों की गहराई अचूक है !! जब साथ हो जाती है तो नयी दुनिया बना लेती है !! मैं इन्ही शब्दों का शब्दकार हु , शब्दों से खेलना मेरी आदत , शब्दों में जीना मेरी हसरत !! जुडये मेरे साथ , कुछ सुनिए कुछ सुनाइए , एक दुसरे का हौसला बढाइये||
Wednesday, January 18, 2006
Sunday, January 08, 2006
Kaash..
तेरी तन्हाई के जख़्मो को
आज तक आसूओ से सी रहे है
भर जाएँगे ज़रूर यही सोच कर
कतरा कतरा हर दिन जी रहे है
...
काश तुम्हे बता पाते
जो आप मेरे दर्दो के थोड़े करीब होते
अकेले ही रोते है तेरे यादो मे
काश
आप भी कभी मेरे गमो मे शरीक होते
..
सपने टूटने का गम नही है उतना
जितना आपसे बिछड़ जाने का अहसास है
आप हो गये है इतनी दूर तो
फिर आपके गम
क्यू इतने पास है
सुकून नही है एक पल इस ज़िंदगी मे
तार तार हो गये दिल को देख कर
पल पल बेबस हुए जाते है
काश आपको बता पाते अपनी हालत
की क्या होता है जब अपने इस कदर
दूर चले जाते है...
आज तक आसूओ से सी रहे है
भर जाएँगे ज़रूर यही सोच कर
कतरा कतरा हर दिन जी रहे है
...
काश तुम्हे बता पाते
जो आप मेरे दर्दो के थोड़े करीब होते
अकेले ही रोते है तेरे यादो मे
काश
आप भी कभी मेरे गमो मे शरीक होते
..
सपने टूटने का गम नही है उतना
जितना आपसे बिछड़ जाने का अहसास है
आप हो गये है इतनी दूर तो
फिर आपके गम
क्यू इतने पास है
सुकून नही है एक पल इस ज़िंदगी मे
तार तार हो गये दिल को देख कर
पल पल बेबस हुए जाते है
काश आपको बता पाते अपनी हालत
की क्या होता है जब अपने इस कदर
दूर चले जाते है...
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
मंजिलो में चलते चलते कुछ राह बदल जातें हैं शुरुआत कहाँ होती है ये ख्तम कहीं होते है .... अक्सर राहो में चलते चलते हमराह बदल जातें है एक मोड़...
-
Sukun on my voice on youtube: http://youtu.be/TZSV1CnoRkY रात की मिट्टी को उठा कर हाथ से रगड़ रहा था , की शायद उनकी तन्हाई की...
-
किसी के इश्क की इम्तिहा न ले कोई किसी के सब्र की इंतिहा न हो जाए प्यार मर न जाए प्यासा यु ही और आंशुओ के सैलाब में ज़िन्दगी न बह जाये … ...