शब्दों की गहराई अचूक है !! जब साथ हो जाती है तो नयी दुनिया बना लेती है !! मैं इन्ही शब्दों का शब्दकार हु , शब्दों से खेलना मेरी आदत , शब्दों में जीना मेरी हसरत !! जुडये मेरे साथ , कुछ सुनिए कुछ सुनाइए , एक दुसरे का हौसला बढाइये||
Monday, July 11, 2005
अँधेरा
हार गए है तुम्हे , जो ज़िन्दगी में
क्या दाव पे लगाये अब
कुछ समझ आता नहीं है , दिल
तुफानो को झेल जाते थे पहले
अब एक हवा के सामने भी
सम्हाल पाता नहीं है दिल
...
पा ना सके तुम्हे इसका गम इतना है
की कुछ और पाने की तमन्ना
खयालो में ही दम तोड़ देती है
खाली हाथ जो लौटे है चाहत की राहों से
इसलिए फिर से चलने की हिम्मत
अंधेरो की चादर ओड लेती है
...
नफरत किससे करे , ये कसमकस इतनी हैं
की गुनाहगार कभी तुम्हे
कभी खुद को बना लेते हैं
साजाये तुम्हे दे पते नहीं
इसलिए काटो के रास्तो में ये कदम
हम खुद ही बढ़ा लेते हैं
.....
की ये आसमा भी तुम्हे कही देख रहा होगा
इसलिए घंटे तकते रहते हैं आसमानों को
आते जाते हर लोग दीवाना कहते हैं मुझको
कैसे बताये उन्हें
क्या कहते है तुम्हे देखने के इस बहाने को
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
मंजिलो में चलते चलते कुछ राह बदल जातें हैं शुरुआत कहाँ होती है ये ख्तम कहीं होते है .... अक्सर राहो में चलते चलते हमराह बदल जातें है एक मोड़...
-
Sukun on my voice on youtube: http://youtu.be/TZSV1CnoRkY रात की मिट्टी को उठा कर हाथ से रगड़ रहा था , की शायद उनकी तन्हाई की...
-
किसी के इश्क की इम्तिहा न ले कोई किसी के सब्र की इंतिहा न हो जाए प्यार मर न जाए प्यासा यु ही और आंशुओ के सैलाब में ज़िन्दगी न बह जाये … ...
No comments:
Post a Comment
कुछ कहिये