कभी मैं जो रास्ता बनु
तुम मेरी मंजिल, बन जाना कभी
मैं तुममे और तुम मुझमे
इस तरह सिमट जाना कभी ||
की जब बनु मैं सोच
तुम अहसास बन जाना कभी
वयां जो कर ना पाऊ खुद को कभी
मेरे लफ़्ज़ की आवाज बन जाना कभी ||
ख़तम हो जाए उड़ान जब मेरी
मेरे थकान की आराम बन जाना कभी
हो जाये ख़तम एक दूसरे में
कभी तुम मुकाम, बन जाना मेरी ||
तुम मेरी मंजिल, बन जाना कभी
मैं तुममे और तुम मुझमे
इस तरह सिमट जाना कभी ||
की जब बनु मैं सोच
तुम अहसास बन जाना कभी
वयां जो कर ना पाऊ खुद को कभी
मेरे लफ़्ज़ की आवाज बन जाना कभी ||
ख़तम हो जाए उड़ान जब मेरी
मेरे थकान की आराम बन जाना कभी
हो जाये ख़तम एक दूसरे में
कभी तुम मुकाम, बन जाना मेरी ||